आदर्श हिमाचल सोलन (नालागढ़) :
विद्युत मंडल नालागढ़ के अंतर्गत आगामी 24 नवंबर दिन बुधवार को 220/66 केवी विद्युत उपकेंद्र उपरला नंगल की पीरियडकल टेस्टिंग तथा सामान्य मरम्मत का कार्य सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जाएगा।
इस कारण उपकेंद्र से संचालित 66/33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र नालागढ़, 66/11 केवी विद्युत उपकेंद्र बगलैहड़, 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र मझौली तथा 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र रामशहर सहित सभी 66 के वी तथा 33 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस कार्य के दृष्टिगत मुख्य क्षेत्र नालागढ़, न्यू नालागढ़, कृपालपुर, डाडी खेड़ा, बागबानियां, बारियां, दिगल, रामशहर, मितियां, नंड, चमदार, गोयला, नंगल, गोलजमाला, दभोटा, भोगपुर, झिड़िवाला, राजपुरा, मझोली, सैनी माजरा, ढेरोंवाल, रामपुर बसोट, चौकी वाला, जगतखाना, ढाना, सनेड, दत्तोवाल तथा चुहुवाल इत्यादि क्षेत्रों के इलावा इन क्षेत्रों में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में भी 24 नवंबर दिन बुधवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी विद्युत मंडल नालागढ़ के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता इंजीनियर दर्शन सिंह द्वारा दी गई है तथा क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की गई है।