एसपी बद्दी मोहित चावला ने किया दून वाटिका का शिलान्यास

SP Baddi Mohit Chawla laid the foundation stone of Doon Vatika

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 बद्धी । एसपी बद्दी मोहित चावला ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित दून वाटिका का शिलान्यास किया। अपने संबोधन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लगातार बद्दी पुलिस द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस वाटिका में ओपन एयर जिम पहले से स्थापित किया गया है। वहीं मैदान के कायाकल्प के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने इस कार्य के लिए सहयोग देने वाली कम्पनी प्रबंधन का भी आभार प्रकट किया।

 

 

उन्होंने कहा कि 15 वर्ष पूर्व जो लक्ष्य रखा था उसी दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि इस पुनीत कार्य में आगे भी ऐसा सहयोग मिलता रहेगा।एसपी बद्दी ने उक्त कम्पनी के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। वहीं एएसपी रमेश शर्मा ने पुलिस लाइन बद्दी में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी साँझा की। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने किया। इससे पहले एसपी बद्दी मोहित चावला और उनकी टीम ने वाटिका में पौधरोपण किया।

 

 

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा, डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता, डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान, डीएसपी एलआर लखबीर सिंह, एस.एच.ओ. बद्दी राकेश रॉय, एस.एच.ओ. मानपुरा अनिल कुमार, एस.एच.ओ. नालागढ़ कुलदीप शर्मा समेत पुलिस लाइन बद्दी के तमाम पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।