जिला किन्नौर में चलाया गया विशेष सफाई अभियान, सार्वजनिक स्थानों व आस-पास के क्षेत्रों को किया साफ 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

किन्नौर। जिला किन्नौर में पर्यावरण सरंक्षण व स्वच्छता के दृष्टिगत लाइफ-स्टाईल फाॅर एनवाॅयरनमेंट कार्यक्रम (मिशन लाइफ) 15 मई से 05 जून 2023 तक चलाया जा रहा है। मिशन लाईफ के अंतर्गत जिला किन्नौर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े:-नकद इनाम पाने का सुनहरा मौका, प्लास्टिक इकट्ठा करने पर मिलेंगे लाखों रुपए

इसी कड़ी में जिला के निचार विकास खण्ड के सार्वजनिक स्थानों व आस-पास के लगते क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत चोरा, ग्राम पंचायत छोटा-कम्बा व ग्राम पंचायत पानवी में पंचायत पदाधिकारियों सहित स्वयं सहायता समूह, युवक मंडल, महिला मंडल के सदस्यों द्वारा साफ-सफाई के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा प्राकृतिक जल संसाधनों की साफ सफाई का भी आयोजन किया गया।