आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू| उपायुक्त, तोरूल एस रवीश ,ने आज जानकारी दी कि निदेशक पंचायती राज विभाग हि०प्र० सरकार के निर्देश अनुसार स्वच्छ भारत अभियान के मार्गदर्शिका के अनुसार ओडीएफ प्लस मॉडल गांवों के लिए मानकों जैसे कि ठोस व तरल कचरा प्रबंधन, गंदला जल प्रबंधन, सड़ने वाला कचरा का प्रबंधन तथा प्लास्टिक कचरा आदि का उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाना है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ओडीएफ प्लस मॉडल गांव घोषित करने को विशेष ग्राम सभा आयोजित की जानी है।
उपायुक्त ने इसलिए ज़िला कुल्लू के समस्त विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में दिनांक 14 जूलाई 2024 को विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के आदेश जारी किए