लाहुल स्पीति : सरकारी दफ्तर में कदम रखते ही आम लोग अधिकारियों से मिलने से कतराते है. लोगों को मिलने के लिए या तो अपनी जान पहचान के कर्मचारियों से कनेक्शन निकालना पड़ता है या फिर निम्न कर्मचारियों के सामने रिक्वेस्ट करनी पड़ती है. बड़ी कर भी लें तो फिर पर्ची देनी पड़ती है और पर्ची कब अधिकारी के टेबल पर होगी अधिकारी कब बुलाएगा इसका फैसला सिर्फ अधिकारी करते है. लेकिन जिसने मिलना होता है वो घंटों तक इंतजार करता है. परंतु कुछ अधिकारी ऐसे भी होते है लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है इनमें से एक एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह जी भी हैं जिन्होंने नई पहल शुरू की है. इन्होंने अपने बोर्ड पर नोटिस चस्पा दिया है कोई भी व्यक्ति जब चाहे बिना अनुमति के मिल सकता है. अगर कार्यालय में मौजूद हुए तो इनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
स्पीति जैसा जनजजातीय क्षेत्र जिसमें कई कई किलोमीटर दूर तक गांव है कई बसों में सफर करके आते है और अगर थोड़ी सी देरी हो जाए तो बस छूट जाती है तो पैदल या फिर टेक्सी का सहारा लेकर जाना पड़ता है. ऐसे में लोग अब सीधे एसडीएम कार्यालय में मिल सकते है और अपने काम जल्दी से जल्दी करवा सकते है.