अनुसूचित जाति कल्याण योजनाओं पर शिमला में विशेष प्रचार अभियान

0
18

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी व्यापक जन जन तक पहुँचाने के लिए प्रदेशव्यापी प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शिमला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के नाट्य दलों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर लोगों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और उनके लाभों से अवगत कराया। जयश्वरी लोक नृत्य कला मंच, हिम आधार कला मंच, सुरधानी कला केंद्र और जय देव कुर्गण सामाजिक एवं सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने विकास खंड रामपुर, कोटखाई, मशोबरा और बसंतपुर की ग्राम पंचायतों में गीत संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गयी।

इस दौरान कार्यक्रम में कलाकारों ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र लाभार्थियों को सिलाई मशीन, बढ़ई, लोहार जैसे व्यवसाय हेतु औजार उपलब्ध कराए जाते हैं, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 50 हजार रुपए से कम होती है या वे व्यवसाय में दक्ष होते हैं और साथ ही युवाओं को नशे से बचाने के लिए घर पर संस्कार और अनुशासन आवश्यक होने पर भी बल दिया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत नीरथ, नोगली, रावला क्यार, क्यारवी, चमियाणा, छकड़ैल, जुनी और घरयाना के स्थानीय प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे है।