आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला| हिमाचल सरकार द्वारा अनुसूचित जाति कल्याण योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए शिमला जिले में 15 से 20 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से जुड़े नाट्य दल गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आम जनता को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और उनके लाभों के बारे में जागरूक करेंगे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य योजनाओं की जानकारी सीधे लोगों तक पहुंचाना और सामाजिक जागरूकता बढ़ाना है और साथ ही नशा मुक्ति एवं सामाजिक चेतना पर भी विशेष फोकस रहेगा।
इस दौरान अभियान में त्रिमूर्ति रंगमंच, भगवती सांस्कृतिक मंडल, हिम आधार लोक कला मंच, जयश्वरी लोक नृत्य कला मंच, वंदना कला रंगमंच, शिवरंजनी सांस्कृतिक दल, हिमाचल कला मंच, स्वर साधना कला संस्था, जयदेव कुर्गण सामाजिक एवं सांस्कृतिक कला मंच, पूजा कला मंच, शिव कल्चरल ट्रुप हलोग, सुरधानी कला केन्द्र, दि बिग्निर्ज और नवज्योति कला मंच के कलाकार ग्राम पंचायतों में जाकर नाट्य प्रस्तुतियां देंगे। ये कलाकार गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के जरिए मनोरंजन के साथ साथ जनहित की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।