हमीरपुर में हिंदी दिवस पर भाषण व कविता प्रतियोगिता का आयोजन

0
14

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर| नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय, हमीरपुर में हिंदी दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. विजय कुमार ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिला युवा अधिकारी दीपमाला, एनएसएस पीओ डॉ. एनडी खन्ना और विनोद चंद भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।हिंदी दिवस के अवसर पर भाषण और कविता पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ. ठाकुर ने 14 सितंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा हिंदी को देवनागरी लिपि के साथ भारत की राजभाषा के रूप में मान्यता दिए जाने का ऐतिहासिक महत्व बताया, उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस हमें अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व और सम्मान का एहसास कराता है।

इस दौरान जिला युवा अधिकारी दीपमाला ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह दिन हमें हमारी सांस्कृतिक और भाषाई जड़ों से जोड़ता है। भाषण प्रतियोगिता में आस्था प्रथम, पायल ठाकुर द्वितीय और मानवी तृतीय स्थान पर रहीं। कविता पाठ प्रतियोगिता में रुचि शर्मा ने प्रथम, रितिका ने द्वितीय और सानिया ने तृतीय स्थान हासिल किया, विजेताओं को ‘माय भारत हमीरपुर’ की ओर से डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन एनएसएस पीओ विनोद चंद ने किया, अंत में एनएसएस पीओ डॉ. एनडी खन्ना ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और सफल आयोजन के लिए बधाई दी।