ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज़ का स्पीच डे समारोह धूमधाम से सम्पन्न

0
11

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

शिमला। 1 अक्टूबर 2025 ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज़ ने अपने वरिष्ठ वर्ग के स्पीच डे एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन अत्यंत गरिमा और उल्लास के साथ किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं हिमाचल प्रदेश जेल एवं सुधार सेवाएं की महानिदेशक और स्कूल की पूर्व छात्रा सतवंत अटवाल त्रिवेदी, आईपीएस। इस समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके उपरांत हेड बॉय ने वर्ष की उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और प्राचार्य रूबेन टी. जॉन ने वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से विद्यालय की अकादमिक प्रगति, नवाचारों और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने फेनॉमेनन-आधारित अधिगम (PhBL), पुनः डिज़ाइन की गई रिपोर्ट कार्ड प्रणाली और अंतरराष्ट्रीय युवा पुरस्कार कार्यक्रम (IAYP) में शिक्षकों के प्रशिक्षण जैसी पहलों को रेखांकित किया।

इस दौरान कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं, जिनमें अंग्रेज़ी व हिंदी नाटक, कोरस गीत, भजन, नृत्य, वाद्य संगीत और देशभक्ति कविता पाठ शामिल रहे। “As the Deer Pants” भजन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जबकि “Rasputin”, “Five Hundred Miles”, “O Sussana” जैसे गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। नाटक “The Apple” और ‘सपनों की उड़ान’, बीहू और भांगड़ा नृत्य, तथा श्याम वर्चसव द्वारा प्रस्तुत पियानो वादन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्य अतिथि त्रिवेदी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को साहस, अनुशासन और राष्ट्र सेवा के मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया, उन्होंने विद्यालय में दी जा रही समग्र शिक्षा की सराहना करते हुए प्राचार्य, शिक्षकगण और छात्रों के प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है।

इस अवसर पर शैक्षणिक, खेल एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया, वॉलीबॉल, शूटिंग, साइक्लिंग और एथलेटिक्स में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त उपलब्धियों ने विद्यालय की प्रतिष्ठा को और भी ऊँचा किया। इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और इस गरिमामय आयोजन ने उपस्थित छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को विद्यालय के आदर्श वाक्य Altiora Peto (I Seek Higher Things मैं ऊँची चीज़ों की आकांक्षा करता हूँ) को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी है।