गोविंद ठाकुर के शिक्षा मंत्री बनने पर पदोन्नत प्रवक्ता संघ जिला कुल्लू में प्रसन्नता की लहर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

Ads

आनी। हिमाचल प्रदेश पदोन्नत प्रवक्ता संघ जिला कुल्लू इकाई ने गोविंद ठाकुर को शिक्षा मंत्री नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई दी है। संघ के जिला प्रधान मनोज कुमार तथा महासचिव कुंदन शर्मा ने संयुक्त बयान में कहा कि गोविंद ठाकुर को शिक्षा विभाग जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय प्राप्त होना जिला कुल्लू के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। हिमाचल प्रदेश की गिनती शिक्षा के क्षेत्र में देश के अब्बल राज्यों में होती है। संघ ने आशा व्यक्त की कि गोविंद ठाकुर के नेतृत्व में न सिर्फ जिला कुल्लू अपितु संपूर्ण हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक ऊंचाइयां प्राप्त करेगा।

यह भी पढ़ेंः- सुशील कुमार शर्मा ने किया एसजेवीएन के नए निदेशक का कार्यभार ग्रहण

जिला इकाई ने संघ की लंबित मांगों 2010 से विकल्प की शर्त को हटाना, प्रधानाचार्य व मुख्य अध्यापक की पदोन्नति समय पर करना, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना, ग्रेड पे सहित वेतन विसंगतियों को दूर करना, नई स्थानांतरण नीति को लागू न करना आदि पर गोविंद ठाकुर के मार्गदर्शन में शीघ्र समाधान की उम्मीद व्यक्त की है। इस अवसर पर संघ के जिला मुख्य संरक्षक हीरालाल ठाकुर, वरिष्ठ उप प्रधान राकेश शर्मा व प्रेम सिंह ठाकुर वित्त सचिव वीरेंद्र शर्मा ,महिला विंग अध्यक्ष आरतिका शर्मा व उपाध्यक्ष सारिका शर्मा सहित खंड प्रधान मनमोहन शर्मा आनी, रमेश ठाकुर निरमंड, सुरेंद्र चौहान मनाली ,रामलाल कुल्लू, नरेंद्र कुमार बंजार सहित समस्त जिला व खण्ड कार्यकारिणी ने गोविंद ठाकुर की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा बधाई संदेश दिया।