आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। लोक निर्माण तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बंजार विधानसभा के क्षेत्र के तहत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को प्रदेश सरकार द्वारा बंजार क्षेत्र में आरंभ किए गए विभिन्न विकास कार्यों में तेजी ला कर समय समय पूरा करने के निर्देश दिये। ताकि क्षेत्र के लोग इनसे लाभान्वित हो सके ।उन्होंने कहा कि गत माह पूर्व प्रदेश सहित कुल्लू जिले को आपदा से भारी नुकसान हुआ है परन्तु प्रदेश सरकार के दृढ़ इच्छाशक्ति व सरकार द्वारा आपदा से निपटने के लिए उठाए गये कदमों से हम इस से उभरने में सफल हुये। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के कार्य तेजी ला कर तय समय सीमा में पुरा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार के भवन का कार्य 31 मार्च 2024 तक पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को सैंज बाजार के साथ लगती नदी का तटीकरण के निर्देश दिये ताकि बरसात के मौसम में कोई नुकसान न हो।उन्होंने क्षेत्र के लिए स्वीकृत व निर्माणाधीन पेजजल व सिंचाई योजनाओं को समय पर पूरा करने के भी निर्देश दिये।
लोकनिर्माण एवं युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने वन विभाग व विधुत विभाग के अधिकारियों को उनके विभाग से समन्धित कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने आपदा समय विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्य की सराहना की तथा इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को शाबाशी दी।
यह भी पढ़े:- प्रो. वीर सिंह रांगड़ा फिर बने हिमाचल के प्रांत संघचालक, कांगड़ा के समाजसेवी अशोक शर्मा सह प्रांत संघचालक नियुक्त
विक्रमादित्य सिंह ने एनएचपीसी के अधिकारियों को परियोजना प्रभावितों के साथ मधुर समंध स्थापित करने को कहा तथा प्रभावितो के कल्याण के लिए ओर सवेदनशीलता से कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने एनएचपीसी द्वारा बाढ से क्षतिग्रस्त पुलों के निर्माण में सहयोग के लिए परियोजना प्रबंधन का धन्यवाद किया।
सांसद प्रतिभा सिंह ने भी अधिकारियों को विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। इस दौरान विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्रों से सम्बंधित विकास कार्य को समय पर पूरा करने की मांगे रखी।
बैठक की कार्रवाई का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार ने किया । इससे पूर्व एनएचपीसी के अधिकारियों ने लोक निर्माण मंत्री व सांसद प्रतिभा सिंह का स्वागत किया ।