आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । सेंट थॉमस विद्यालय ने शयाता के साथ मिल कर स्टार्टप वेबसाइट शुरू की है। जिसका आयोजन विद्यालय में किया गया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्कूल के छात्रों द्वारा शुरू किये गए नए स्टार्टप को बढ़ावा देना और उनका मागदर्शशन करना था।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा शुरु किये गए स्टार्टपस के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अरविन्द कुमार भट्ट डीन प्लानिंग टीचर्स मैटर्स (हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय) ने शिरकत की। इनके अलावा डॉ. मीनाक्षी फेथ पॉल प्रधानाचार्य सांध्य महाविद्यालय शिमला और Rev सोहन लाल वाइस चेयरमैन सेंट थॉमस विद्यालय शिमला भी अतिथि के रूप में उपस्तिथत थे।
मुख्यअतिथि का स्वागत सेंट थॉमस विद्यालय की प्रधानाचार्य विधुप्रिया चक्रवर्ती ने किया।मुख्य अतिथि प्रोफेसर अरविन्द कुमार भट्ट ने अपनों सम्बोधन में कहा कि उन्हें यह देख कर बहुत गर्व होता है कि आज का युवा किस तरह नए नए स्टार्टअप के विचारों को परिवर्तनात्मक तरीके से सामने ले कर आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नए भारत में बदलाव आ रहा है और उसका श्रेय इन युवाओं को जाता है और यह युवा ही भारत का उज्जवल भविष्य है।
उन्होंने स्कूल द्वारा शुरू किये गए स्टार्टअप्स को काफी सराहा और स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती विधुप्रिया चक्रवर्ती को बच्चो का सकारात्मक मार्गदर्शन करने का श्रेय दिया।
इस अवसर पर शयाता के सीईओ शयान अब्दुल जश्न की ‘हिम द्रोणा’ नामक वेबसाइट को मुख्य अतिथि प्रोफेसर अरविन्द कुमार भट्ट ने लॉन्च किया और इसके अलावा शयाता के द्वारा 20,000 रोजगारों की घोषणा भी की गई।
सेंट थॉमस विद्यालय द्वारा शुरू किए गए नए स्टार्टअप्स की जानकरी:
. Protectify ((एक ऐसा डिवाइस जो कार दुर्घटना का पता लगा सकता है डिवाइस की मदद से पुलिस और एम्बुलेंस को दुर्घटना की जानकारी तुरंत समय पर उपलब्घ करवाना). Tushitya -Tech (अंधरे की डेन्सिटी को मापकर गाड़ी की लाइट खुदबखुद ऑन होना और अँधेरे के अनुसार बढ़ना व घटना और इसे आम या काम रेट वाली गाड़ियों में लगाया जायेगा)
. Flow Forge (ज़मीन के निचे की पाइपों में होने वाली लीकेज का पता लगाना और उसे टेक्नोलॉजी की मदद से ठीक करना)
.Aruzo grocery (ड्रोन की सहायता से लोगों के घरों तक सामान पहुंचाना