सेंट थॉमस स्कूल शिमला ने मनाया कक्षा नवमीं से बाहरवीं के छात्रों का वार्षिक प्रशंसा दिवस –

0
296

 

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

 शिमला । अपनी 101 वर्ष की यात्रा में एक और मील का पत्थर स्थापित कर चुके शिमला के सेंट थॉमस विद्यालय में आज दिनांक17 अक्टूबर को वार्षिक प्रशंसा दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा नौवीं से कक्षा बाहरवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। समारोह में पंकज शर्मा एचएएस एडीएम लॉ एंड आर्डर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।

 

 

वार्षिक प्रशंसा दिवस समारोह की शुरुआत प्रधानाचार्या विधुप्रिया चक्रवर्ती, उप-प्रधानाचार्या शैरन नंदा व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी।,तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विधुप्रिया चक्रवर्ती ने मुख्यअतिथि और अभिभावकों का स्वागत किया और शैक्षणिक सत्र 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।

 

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पांजलि भारत के शास्त्रीय नृत्य (जिसमें कथक, भरतनाट्यम और ओडिसी) की प्रस्तुति के साथ हुई, जिसके उपरांत बंदिश- राग मल्हार भारतीय शास्त्रीय संगीत सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इसके पश्चात छात्रों द्वारा हिंदी प्ले (थॉर्न्स ), मेडली , रेडियो प्ले (मर्चेंट ऑफ़ वेनिस एक्ट 1,दृश्य II ) और सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में सभी के समक्ष नाटी भी प्रस्तुत की गयी गई। हिंदी प्ले (थॉर्न्स ) ने सभी दर्शको की वाहवाही बटोरी।

कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पुरस्कार वितरण भी किया गया, जिसमें ख़ुशी ठाकुर को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार दिया गया। साथ ही कक्षा आठवीं से कक्षा बाहरवीं के छात्रों को सामान्य दक्षता, पूर्ण उपस्थिति, सामान्य आचरण के लिए भी पुरस्कृतकिया गया।

 

मुख्य अतिथि  पंकज शर्मा एचएएस एडीएम लॉ एंड आर्डर ने अपने संबोधन में सभी छात्रों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों के समग्र विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महत्व पर भी जोर दिया। साथ ही जीवन में एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने का सन्देश भी उन्होंने छात्रों को दिया, एवं शिक्षकों के छात्रों के जीवन में महत्व पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि जो प्रयास विद्यालय द्वारा छात्रो के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे हैं वह प्रशंसनीय है और इसे और अधिक आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

 

 

इस वार्षिक प्रशंसा दिवस कार्यक्रम में डॉ. मीनाक्षी फेथ पॉल प्रधानाचार्या इवनिंग कॉलेज शिमला, ऑकलैंड हाउस स्कूल गर्ल्स की प्रधानाचार्या स्मारकी सामंतरॉय , ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज के प्रधानाचार्या रूबेन जॉन,क्राइस्ट चर्च शिमला की पादरी रेवरेंड डॉ. विनीता रॉय, वाईडब्ल्यूसीए, व डीसी ऑफिस इत्यादि से कई गणमान्य अतिथियों ने भी शिरकत की।