मंडी में “समस्करा” में लगे स्टाल कर रहे लोगों को खूब आकर्षित

Stalls engaged in Samskara program organized in Mandi are attracting a lot of people

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी। स्माइल संस्था द्वारा समस्करा कार्यकम का आयोजन मंडी में किया गया कार्यक्रम के दौरान लुप्त हो रही संस्कृति जिसमें,लोकल खानपान, वस्त्र,पेंटिंग इत्यादि स्टाल लगाए गए हैं बता इस कार्यक्रम में गाय के गोबर से निर्मित उत्पादों का भी स्टाल लगा हुआ है जिसमें काफी अच्छे गोबर से उत्पाद बनाए गए हैं स्टाल के मालिक कर्ण सिंह ने बताया कि हम की वषों से ऐसे उत्पाद तैयार कर रहे हैं उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु की नाम की पट्टिका भी हमारे द्वारा तैयार की गई जिसको मुख्यमंत्री को भेंट कर दिया है।

 

वहीं इस कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग का स्टाल भी लगाया हुआ हालांकि पेंटिंग बनाने वाला युवक पेशे से निजी स्कूल में अध्यापक है और यह पेंटिंग भी इस कार्यकम में लोगों को खूब भा रही।सुनील कुमार ने बताया कि मैं शौकीन से पेंटिंग करता हु कि हर पेंटिंग को खूबसूरत बनाया जाए ताकि वह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करें।