आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चलो राजभवन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी 13 मार्च को सुबह 11 बजे छोटा शिमला वुड विला होटल के समीप एकत्रित होकर महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें एक क्रोनी पूंजीपति अडानी समूह को जिस प्रकार केंद्र की भाजपा सरकार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व एलआईसी का हजारों करोड़ रुपये अडानी कंपनी में निवेश करवाने का दबाव बना रही हैं। हिडन वर्ग के खुलासे के उपरांत अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट आने से उपरोक्त बैंक व इन्श्योरेंस कंपनी के हजारों करोड़ रुपये डूबने से इनका भारी नुकसान हुआ व इसके बावजूद भी केंद्र सरकार द्वारा उन पर निवेश करने का दबाव जारी है। इसको देखते हुए देश की गरीब जनता की पूंजी पर कुठाराघात हो रहा है जिसके कारण लोगों की जमा पूंजी पर खतरा मंडरा रहा हैं।
यह भी पढ़े:- कुलदीप पठानिया विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका निष्पक्ष रूप से निभाएं : परमार
कांग्रेस महासचिव एवं चलो राजभवन कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र बुशहरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस धरना प्रदर्शन में पार्टी के सभी विधायकों, पूर्व विधायको, प्रदेश के सभी पदाधिकारियों, सभी जिला अध्यक्षों व समस्त कार्यकारणी के सदस्यों, सभी ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदेश अग्रणी सगंठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारियों, विभागों के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा है।
इस प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी तजेंद्र पाल बिट्टू व संजय दत्त विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे!