आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। इन दिनों साइबर अपराध के जरिए साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया तरीका खोजा है। यह अपराधी लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर बैंक खाते में बड़ी रकम डालने की जानकारी भेजते हैं और साथ ही में वह एक लिंक भी भेजते हैं जिससे आधार या पैन कार्ड का वेरिफिकेशन करने को कहा जाता हैं। जैसे ही कोई भी व्यक्ति उस लिंक पर क्लीक करता हैं तो उसके बैंक की पूरी जानकारी साइबर अपराधियों तक पहुंच जाती हैं और वह साइबर अपराध का शिकार हो जाता है।
हिमाचल में हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं। जिनमें आधार पैन वेरिफिकेशन के नाम पर लिंक भेजकर ठगी की कोशिश की गई है। इन मामलों के सामने आने के बाद स्टेट साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडिशनल एसपी साइबर क्राइम नरवीर राठौर ने कहा कि लोगों को किसी भी अंजान नंबर से आए किसी भी लिंक या मेसेज पर क्लीक नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से अपराधियों तक लोगों के बैंक की पूरी डिटेल चली जाती हैं और वह ठगी का शिकार हो जाते है। इसके अलावा किसी भी अंजान व्यक्ति से ऑनलाइन माध्यम से कभी भी संपर्क कर निजी जानकारी साझा न करें।