शिमला: हिमाचल प्रदेश किसान कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस शिमला प्रेस क्लब में रखी गई जिसमें अध्यक्ष सोहन वर्मा ने अपने शीर्ष नेताओं का धन्यवाद किया और आज अपनी प्रदेश कार्यकारणी का भी विस्तार भी किया गया। जिसमे सभी जिला अध्यक्षों ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्तियां की गई और ब्लॉक अध्यक्षों को बनाया गया। और इनके बनने के बाद जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों को अपनी अपनी कार्यकर्णी बनाने के लिए भी जल्दी से जल्दी बोला गया और एक धन्यवाद रैली का आयोजन भी किया जायेगा
जिसमें सुख पाल सिंह खेड़ा राष्ट्रिय अध्यक्ष किसान कांग्रेस के की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह जी श्री मुकेश अग्निहोत्री जी और श्री सुभविंदर सिंह सुक्खू जी भी मुख्य अतिथि रूप में शामिल होगे ।
और किसानों के लिए घोषणा पत्र में किसानों के मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें फलों में सेव व अन्य फल उत्पादन पर चर्चा हुई। सेब पर विशेष चरचा हुई जिसमे की एम एस पी,,,, दवाई ,खाद ,बिज, ओर कृषि के काम करने के लिए जो उपकरण प्रयोग किए जाते है उन पर शुरु मे मिनीमम 30% सबसिडी और हिमाचल मे और जो भी फसल,,सब्जी, वह फल होते है उन पर भी। किसानो बागवानों के लिए अपनी फसल पर उचित समर्थन मूल्य दिया जाए और जिसमें भाजपा सरकार के द्वारा किसानों के साथ धोखा किया और उनको आय दुगनी करने के नाम पर ठगा गया। कृषि लोन को तीन लाख से छः लाख करने पर भी चर्चा हुई और ग्रामीण इलाकों को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाए और पशु पालकों के लिए भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है उनके मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्ण चन्द महासचिव संगठन, कंवर रविंदर सिंह प्रवक्ता नरेंदर चौहान कपिल चौहान और ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।