आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश सरकार ने शहरों की सड़कों पर यातायात को सही ढंग से चलाने और पार्किंग की सुविधा के लिए भवनों के सैट बैक पर पार्किंग बनाने को लेकर मंजूरी दे दी है। सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस संबंध में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सड़क के वैली और हिल साइड पर स्थित सभी भवनों जिनमें घरों के अंदर दो मीटर तक की खाली जगह हो उसमें लोग अपने लिए पार्किंग बना सकते हैं।
वैली साइड भवनों के मामलों में मालिकों को स्टील के अस्थायी ढांचे ओपन टू स्काई पार्किंग बनाने की अनुमति होगी। जिसमें यह पार्किंग जालीनूमा होने अनिवार्य हैं ताकि यातायात में किसी प्रकार की बाधा न आएं।