सेब सीजन के लिए प्रदेश सरकार अभी तक नहीं कर पाई लेबर का प्रबंध – करन भ्रौटा

कहा ....सड़कों की हालत भी खस्ता होने के कारण लोगों को हो रही परेशानी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में सेब का सीजन शुरू हो चुका है। अर्ली वैरायटी सेब मंडी पर पहुंचना शुरू हो चुका है लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की कोई भी लेबर प्रबंध देखने को नहीं मिला। हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया जुब्बल नवार कोटखाई को कोऑर्डिनेटर करन भ्रौटा ने बताया कि सेब का सीजन शुरू हो चुका है लेकिन अभी तक सरकार ने किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था लेबर को लेकर नहीं की है।
यह भी पढ़ेः- चेतन चौहान बने दी-आउटर सिराज ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन आनी के चेयरमैन
वहीं जुब्बल कोटखाई रोहडू की लाइफ लाइन ठियोग हाटकोटी सड़क की हालत काफी खराब है और बाघी सड़क मार्ग की दुर्दशा भी काफी खराब है। जिससे सेब सीजन में दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार और नरेंद्र ब्रागटा ने सड़क मार्ग ठीक करने को लेकर आश्वासन दिया था लेकिन फिर भी इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया हैं। ऐसे में सेब सीजन में इस सड़क को लेकर लोगों को काफी दिक्कतें पेश आ सकती है।
करन ने बताया कि सेब सीजन के लिए लेबर के प्रबन्ध को लेकर भी प्रदेश सरकार ने कहा था कि वह नेपाल से हिमाचल में मजदूरों का प्रबंध करेगें लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार इन सभी मुद्दों में विफल दिखाई दे रही है।

Ads