आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार स्कूल खोलने की तैयारियों में है। प्रदेश के विद्यार्थियों के साथ हुए संवाद के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को स्कूल खोलने पर विचार करने के निर्देश दिए है। बोर्ड की कक्षाएं भी शुरू होने पर शीघ ही प्रस्ताव तैयार के निर्देश दिए है। बीते बुधवार को मुख्यमंत्री ने संवाद के जरिए विद्यार्थियों से बातचीत की और स्कूलों को जल्द खोलने की मांग की।
बच्चों ने वार्षिक परीक्षाओं को भी स्कूलों में ही करने की मांग की है। आपकों बता दें कि प्रदेश में बीते साल दो नवंबर से स्कूलों को खोला गया था लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से स्कूलों को बंद कर दिया गया। अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है तो ऐसे में प्रदेशसरकार स्कूलों को खोलने का विचार बना रही है। विद्यार्थियों के साथ हुए संवाद के बाद हफ्ते में एक दिन विशेष ऑनलाइन सत्र शुरू करने की तैयारी भी शुरू हो गई है। एक सप्ताह के भीतर रिवीजन शुरू हो सकती है।