आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कांगड़ा। जिला कांगड़ा नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के कांगड़ा जिला प्रधान राजिन्दर मन्हास ने प्रदेश सरकार से एक बार फिर 2009 की केंद्र की अधिसूचना को हिमाचल में लागू करने का आग्रह किया है।
जिला प्रधान ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी से निपटने में सरकारी कर्मचारी फ्रंट बैरियर की अहम भूमिका निभा रहे हैं जिसमें स्वास्थ्य विभाग , पुलिस विभाग के कर्मचारी हाई रिस्क में दिन रात इस महामारी से निपटने में कार्य कर रहे हैं।
इसके साथ इस संकट काल में बिजली विभाग, जल शक्ति विभाग के कर्मचारी भी रात दिन सेवाएं दे रहे हैं तो ऐसे में एक लाख एनपीएस कर्मचारियों के लिए 2009 की अधिसूचना का हिमाचल में लागू करना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि इस अधिसूचना के तहत एनपीएस कर्मचारी की सेवा के दौरान मौत पर या उसके अपंग होने पर परिवार को या कर्मचारी को पुरानी पेंशन के तहत लाभ प्रदान किए जाते हैं।
इस अधिसूचना को उतर प्रदेश के साथ कई राज्य लागू कर चुके है जिला प्रधान ने कहा कि पिछले कल भी स्वारघाट के एक 39 वर्षीय एनपीएस कर्मचारी की कोरोना की बजह से मौत हो गयी है जिसके दो छोटे छोटे बच्चें हैं अगर यह अधिसूचना लागू होती तो दिवंगत कर्मचारी के परिवार को फैमिली पेंशन का लाभ मिल जाता।
जिससे कर्मचारी के परिवार को सामाजिक सुरक्षा मिलती जिला प्रधान ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हिमाचल का हर कर्मचारी प्रदेश सरकार के साथ है और किसी भी तरह के सहयोग के लिए पूर्ण रूप से तैयार है तो ऐसे में सरकार की भी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए नैतिक जिम्मेवारी बनती है जिला प्रधान ने कहा कि आशा है कि प्रदेश सरकार आगामी कैविनेट मीटिंग में इस अधिसूचना को प्रदेश सरकार जल्द लागू करेगी।