2,600 से अधिक युवाओं की भर्ती से विद्युत सेवाएं सुदृढ़ करेगी प्रदेश सरकार

0
11

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में बिजली सेवाओं को और अधिक मजबूत करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) में 1,602 बिजली उपभोक्ता मित्रों और 1,000 टी-मेट की नियुक्ति को मंजूरी दी है। यह किसी भी सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी के इतिहास में इतने बड़े पैमाने पर युवाओं की भर्ती का पहला मौका है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह निर्णय फील्ड स्टाफ की कमी को पूरा करने और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। वर्तमान में टी-मेट के 4,009 स्वीकृत पदों में से 3,049 खाली हैं, जिससे परिचालन में दिक्कतें आ रही हैं और सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने 1,000 टी-मेट पदों की भर्ती के साथ साथ 1,602 बिजली उपभोक्ता मित्रों को भी नियुक्त करने का निर्णय लिया है। बिजली उपभोक्ता मित्रों की नियुक्ति एक अधिकृत सरकारी एजेंसी द्वारा उन उम्मीदवारों में से की जाएगी, जिन्होंने दसवीं कक्षा पास करने के साथ साथ इलेक्ट्रिकल/वायरमैन ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो, उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

इस दौरान प्रवक्ता ने कहा कि फील्ड कर्मचारी एचपीएसईबीएल की रीढ़ हैं, जो कुशल सेवाओं के माध्यम से बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं और आपदाओं के समय बिजली बहाली तथा क्षतिग्रस्त विद्युत संरचना की मरम्मत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस भर्ती से विद्युत क्षेत्र का कार्यबल मजबूत होगा और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक 23,191 युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया गया है, उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी राज्य सरकार युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर सृजित करती रहेगी।