आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि 16 नवम्बर, 2023 को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होटल होलीडे होम शिमला में आयोजित किया जा रहा है। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
यह भी पढ़े:- “नशा छोड़ो खेल खेलो” कार्यक्रम के दूसरे दिन देवभूमि टैक्स यूनियन के अध्यक्ष अजय ठाकुर ने की मुख्यातिथि शिरकत
उन्होंने बताया कि भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े समसामयिक विषयों पर परिचर्चा का आयोजन किया जाता है। भारतीय प्रेस परिषद की ओर से इस वर्ष आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है।