प्रदेश की जनता ने आदि नहीं चुना सही राजनैतिक दल तो देवभूमी में चरम सीमा तक जाएगी बेरोजगारी व आपराधिक घटनाएं: आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी

0
5

शिमला: आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी (AHKP) के संस्थापक मनोहर शर्मा ने झूठी चुनावी घोषणाएं करने वाली राजनैतिक पार्टियों प्रदेश की जनता के साथ लगातार विश्वासघात किया है लगातार गिरती अर्थव्यवस्था व चरमराई कानून व्यवस्था के कारण बेरोजगारी भ्रष्टाचार मंहगाई को बढ़ावा मिला है जिससे प्रदेश का युवा वर्ग नशे के कारोबार के साथ साथ अपराधिक घटनाओं की तरह बढ़ता जा रहा है आैर बारी बारी व पारी पारी की राजनैतिक शतरंज खेलने वाली राजनैतिक पार्टीयाँ सत्ता पाने के लिए झूठी घोषणाएं कर कई साै करोड़ों के शिलान्यास करने में लगी हैं जबकि लगभग 100 हजार करोड़ से भी ज्यादा कर्ज में डूबा है प्रदेश के युवाओं को सही शिक्षा स्वस्थ व रोजगार की जरूरत है आैर वर्तमान सरकार झूठी चुनावी घोषणाएं कर जनता को लुभाने का काम कर रही है हिमाचल प्रदेश में स्वस्थ विभाग के बड़े बड़े भवन तो बने हैं परंतु न ही अस्पताल में डॉक्टर हैं और न ही सुविधाएं वही शिक्षा विभाग का है मनोहर शर्मा ने कहा कि जिस प्रदेश में आजतक शिक्षा स्वस्थ का सुधार नहीं हो सका तो प्रदेश का विकास कैसे होगा वहीं हिमाचल प्रदेश के नेताआें ने प्रदेश का विकास करने की बजय लगातार अपना विकास किया है जिसकी बजह से प्रदेश लगातार कर्जदार होता जा रहा है वहीं पार्टी के महामंत्री राकेश शर्मा ने कहा कि पहले 65 वर्षों तक कांग्रेस ने भारत को खोखला किया आैर अब भारतीय जनता पार्टी भी वही कर रही है भारतीय जनता पार्टी ने भी उधयोगपतियों का 11 लाख हजार करोड़ रूपये कर्ज माफ के साथ 2.5 लाख हजार करोड़ रूपये आैर कर्ज देकर देश को खोखला कर दिया है जबकि किसानों के कर्ज माफ नहीं कर सके आैर गाय माता के संरक्षण का फंड भी गायब हो चुका है जबकि गाय माता के संरक्षण के लिए लिए भा ज पा ने जनता से वोट मांग कर सत्ता हासिल की थी जिसका नतीजा प्रदेश की जनता के सामने है आजतक सभी राजनैतिक पार्टियों ने राजनिती का धंधा करने कर जनता के पैसे को लटकर विदेशों में पहुंचा रहे हैं भा ज पा व कांग्रेस दोनों पार्टियों ने सत्ता में रहकर बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार अत्याचार गरीबी व जातिवाद को बढ़ावा दिया है
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन राकेश कुमार ने बताया कि डेमी पेपर पर की गई चुनावी घोषणाएं कभी पूरी नहीं हुई जबकि सुप्रीम कोर्ट ने डेमी पेपर पर की गई चुनावी घोषणाआें को स्वीकार करना अनुचित करार दिया था इसीलिए आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी हिमाचल की अपनी पार्टी अपना चुनावी घोषणापत्र एफेडैफ्ट पर घोषित करेगी ताकि चुनाव के बाद भी जनता के हाथ में पावर रहे । प्रदेश की जनता बार बार दोनों पार्टियों को अजमाती रही आैर बार बार किसी को अजमाने सबसे बड़ी बेवकूफी के अलावा कुछ हासिल नहीं होता । प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन राकेश कुमार ने हिमाचल प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि किसी भी पार्टी का चुनावी घोषणापत्र डेमी पेपर पर स्वीकार न करें चुनावी घोषणाआें का एफेडैफ्ट की फोटो कापी देने की मांग करें और अपने बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे अन्याय को रोकने में मदद करें ।