शिमला: नशे के खिलाफ पुलिस ने अपने अभियान को तेज कर दिया है. पुलिस ने दो मामलों में 699 ग्राम चरस के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पहला मामला बालूगंज थाना के तहत पड़ने वाले आनंदपुर क्षेत्र का है. पुलिस ने एक ढाबे से 379 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस की विशेष जांच टीम ने ढाबे में दबिश दी तो चरस बरामद की. पुलिस ने इस मामले में सुनील कुमार निवासी काहला डाकघर आनंदपुर को गिरफ्तार किया है.
दूसरा मामला न्यू शिमला थाना का है. पुलिस की टीम ने मैहली-टुटीकंडी बाईपास सड़क पर खलीणी के पास एक व्यक्ति की जांच की तो 320 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने आरोपित सुनील कुमार निवासी डाकघर व तहसील हलाऊ तहसील नेरवा जिला शिमला को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी सिटी कमल वर्मा ने बताया कि दोनों ही मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगी. नशा तस्करों की लोगों से भी पुलिस को जानकारी देने की अपील की गई.