कार्यकारणी में पलवी वर्मा,नितिन कुमार,छज्जू राम व रवि ठाकुर भी शामिल
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। अखिल भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस युवा,इंटक के अध्यक्ष संजय गाबा के अनुमोदन के बाद प्रदेश अध्यक्ष इंटक के अध्यक्ष हरदीप सिंह बाबा की स्वीकृति के बाद युवा इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर चौहान ने युवा इंटक की राज्य कार्यकारणी घोषित कर दी हैं।
सोकृत कश्यप को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिव चौधरी, राज कुमार, मोहित शास्त्री को उपाध्यक्ष, रोबट राय, प्रिंस शर्मा,सरवन,नीरज ठाकुर,राजीव रंजन को महासचिव, अनूप ठाकुर संगठन सचिव, अशोक साहिन, संदीप ठाकुर,चुनी लाल,राज कुमार व हितेश ठाकुर को सचिव बनाया गया हैं।
सुभाष चंदेल को मीडिया सचिव व राज वर्मा को प्रचार सचिव का दायित्व दिया गया हैं। सोनू,ममता रानी को सयुंक्त सचिव व मंगल चौधरी को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया हैं। कार्यकारणी में पलवी वर्मा,नितिन कुमार,छज्जू राम व रवि ठाकुर को शामिल किया गया हैं।