प्रदेश युवा कांग्रेस ने किया गौरव शर्मा को चिंतपूर्णी का प्रभारी नियुक्त

दौलतपुर कॉलेज के कैंपस प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं गौरव शर्मा 

जिला युवा कांग्रेस के महासचिव गौरव शर्मा को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया
जिला युवा कांग्रेस के महासचिव गौरव शर्मा को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। जिला युवा कांग्रेस के महासचिव गौरव शर्मा द्वारा युवा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के कार्यों को देखते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा गौरव शर्मा को तत्काल प्रभाव से चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया। इसकी पुष्टि हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विनीत कंबोज ,सह प्रभारी योगेश हांडा ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ,ज़िला प्रभारी रजनीश मेहता ,जिला अध्यक्ष  राघव राणा द्वारा बुधवार को नियुक्ति पत्र जारी किया गया।
गौरतलब है गौरव शर्मा इससे पहले दौलतपुर कॉलेज के कैंपस प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं और अब वह जिले में युवा कांग्रेस के महासचिव पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनकी नियुक्ति से यह संदेश जाता है कि 2024 के लोकसभा चुनावों की अभी से युवा कांग्रेस द्वारा तैयारी करनी शुरू कर दी है जिसके मध्य नजर चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी की नियुक्ति की गई है गौरव शर्मा की नियुक्ति से युवा कांग्रेस के पदाधिकारी दीपक शर्मा, अमित शर्मा, सौरभ धीमान, सागर चौहान, अभिमन्यु राणा, बिंदु शर्मा, अमृतपाल, धर्मवीर ने खुशी व्यक्त की है‌।
 वही अपनी नियुक्ति पर गौरव शर्मा ने कहा कि मुझे जो चिंतपूर्णी युवा कांग्रेस के प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है उसके लिए मैं गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा, चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी ,सह-प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष सहित सभी का धन्यवाद करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जो उन्होंने मुझ पर जिम्मेदारी सौंप है उसे जिम्मेवारी को मैं बेखुदी पालन करूंगा। और पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात एक करूंगा।
Ads