2 महीने पहले मंदिर में हुई थी चोरी,सोने का छत्र, कुछ चांदी के सिक्के और जेवरात चोरी करके ले गए थे अज्ञात लाेग
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के ठियोग की धार कंदरू पंचायत के कालू नाग देवता मंदिर से चोरी हुए सोने के आभूषण बरामद हो गए हैं। हैरानी की बात यह है कि कुछ अज्ञात लाेग सोने के इन आभूषणों को चुपचाप मंदिर कैंपस में छोड़ गए। पुलिस इस मामले को सुलझाने में जुटी है और अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है। देवता कालू नाग देवता के मंदिर में करीब 2 महीने पहले चोरी हुई थी। कुछ अज्ञात लोग मंदिर से एक सोने का छत्र, कुछ चांदी के सिक्के और जेवरात व नकदी चोरी करके ले गए थे लेकिन तब से लेकर अब तक पुलिस को अज्ञात लोगों का कोई सुराग भी नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार, कालू नाग देवता मंदिर कैंपस में देवता के पुजारी को एक लिफाफा दिखा। पुजारी ने इस लिफाफे की सूचना मंदिर के कमेटी के प्रधान और अन्य मंदिर कमेटी के लोगों को दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया तो पुलिस ने मौके पर आकर लिफाफा खोला तो इसमें जेवरात थे।
वहीं, ASP सुनील नेगी का कहना है कि कंदरू के मंदिर में चोरी हुए देवता के आभूषण बरामद हो गए हैं। पुलिस को अंदेशा है कि यह आभूषण चोरी करने वाले शातिरों ने ही मंदिर के पास छोड़े हैं। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।