शिमला में आवारा कुत्तों और बंदरों के खिलाफ नागरिक सभा का जोरदार प्रदर्शन

0
12

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| शिमला नागरिक सभा ने कुत्तों और बंदरों द्वारा आम नागरिकों को काटने पीटने की बढ़ती घटनाओं को लेकर जिला आयुक्त कार्यालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और नागरिक सभा ने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी और प्रभावी समाधान निकालने की मांग की है। उनका कहना है कि इस मुद्दे पर नगर निगम बार बार चर्चा तो करता है, लेकिन सख्त नीति न बनने के कारण जमीन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। नागरिक सभा ने कहा है कि शहर में घूम रहे खूंखार आवारा कुत्तों को पकड़कर हटों में रखा जाए, ताकि वे आम जनता के लिए खतरा न बनें और साथ ही बंदरों की संख्या नियंत्रित करने के लिए वैज्ञानिक कलिंग (sterilization) अभियान तेज किया जाए। इसके अलावा आवारा कुत्तों को गोद लेने के लिए पशु प्रेमियों को प्रोत्साहित करने तथा खुले में कुत्तों और बंदरों को भोजन देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की गई है।

इसी तरह धरना प्रदर्शन के दौरान नागरिक सभा ने कहा कि जब तक नगर निगम इस समस्या का प्रभावी समाधान नहीं करता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरने में सभासदों, मेयर, डिप्टी मेयर, कमिश्नर समेत प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें तुरंत सकारात्मक और ठोस कदम उठाने की अपील की गई है। इस प्रदर्शन में नागरिक सभा के अध्यक्ष जगमोहन ठाकुर, सचिव विवेक कश्यप, तथा अन्य कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे, उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई जल्द की जाए, ताकि शिमला की सड़कों पर लोगों का तनाव और भय खत्म हो सके। नागरिक सभा का यह आंदोलन आगामी दिनों में भी जारी रहने की संभावना है, जब तक कि कुत्तों और बंदरों के नियंत्रण के लिए प्रभावी नीति नहीं बनती और लागू नहीं की जाती है।