शिमला-पुणे संस्थानों के बीच छात्र और फैकल्टी एक्सचेंज की शुरुआत

0
1

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस महाविद्यालय संजौली, शिमला और पुणे के प्रतिष्ठित पुणे इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (PIBM) के बीच 28 अक्टूबर 2025 को एक महत्वपूर्ण साझेदारी समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत दोनों संस्थान फैकल्टी विकास कार्यक्रम, छात्र कौशल एवं जागरूकता कार्यक्रम, फैकल्टी एक्सचेंज और छात्र विनिमय कार्यक्रम सहित कई शैक्षणिक सहयोग गतिविधियों में मिलकर काम करेंगे। इसका उद्देश्य छात्रों को उद्योग में आवश्यक कौशलों के लिए तैयार करना और शिक्षकों के अकादमिक व व्यावसायिक विकास को सुनिश्चित करना है।

इस साझेदारी से दोनों संस्थानों को शोध कार्य, अकादमिक चर्चा, सेमिनार, वर्कशॉप और रोजगार संबंधित प्रशिक्षण के क्षेत्रों में सहयोग करने का अवसर मिलेगा। इन छात्रों को बेहतर शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण मिलेगा, जबकि शिक्षकों को नवीनतम शैक्षणिक टूल्स और शिक्षण विधियों से लैस किया जाएगा। इस अवसर पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस महाविद्यालय संजौली की प्राचार्य प्रोफेसर भारती भगड़ा और फैकल्टी सदस्य डॉ. हिमानी सक्सेना, डॉ. शिवानी खत्री, डॉ. गिरिश कपूर, डॉ. हर्ष भारद्वाज, डॉ. अंजना शर्मा तथा PIBM के प्रतिनिधि उपस्थित थे। दोनों संस्थान इस सहयोग के माध्यम से भविष्य में शैक्षणिक उत्कृष्टता और व्यावसायिक सफलता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाने की आशा रखते हैं।