महाविद्यालय चम्बा मे स्टूडेंट कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

चम्बा। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा के आई क्यू ए सी के तत्वावधान में स्टूडेंट कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम का बुधवार को आयोजन किया गया। जिसमे दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया।
इसी के साथ महाविद्यालय चंबा भूगोल विभाग और समाज शास्त्र विभाग के छात्र छात्राओं के साथ वार्तालाप किया और अपनी अपनी संस्कृति के बारे में एक दूसरे को अवगत करवाया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय चंबा के प्रोफैसर मोहिंदर सलारिया व प्रोफैसर निशा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर संबोधित कटे हुए डॉ मोहिंदर सलारिया ने बताया कि इस तरह के स्टूडेंट कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम महाविद्यालय में होते रहने चाहिए ,इस से विद्यार्थियों को अलग संस्कृति को जानने और वहाँ के रहन सहन के बारे मे पता चलता है। उन्होंने ने बताया कि इस साल इस स्टूडेंट कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम का ये दूसरा कार्क्रम है।

 

 

इसी के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी से कालिंदी महाविद्यालय से डॉ सीमा सहदियो ,प्रोफैसर संगीता और उनके और उनके साथ आए विद्यार्थी गण मौजूद रहे। जानकारी देते हुए महाविद्यालय चंबा के ज्योग्राफी विभाग के प्रोफेसर निशा ने बताया की इन छात्रो को भूस्खलन के कारणों और प्रभावों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया।
कालन्दी महाविद्यालय से डॉ सीमा सहदियो ने बताया महाविद्यालय चंबा के छात्र छात्रों के साथ बात करने के बाद सभी छात्राएं को परेल सक्रिय भू स्खलन दिखाया गया उसके बारे में जानकारी दी जाएगी ।

 

इसके बाद छात्राओ ने सुल्तानपुर गांव का सर्वक्षण किया और और चंबा शहर का भ्रमण भी करवाया गया। इसके बाद छात्राओ ने रावी नदी को सक्रिय देखा ओर जानकारी प्राप्त की।