पठानिया ने छात्र-छात्राओं से लोकतांत्रिक प्रणाली को गहनता से अध्ययन करने का किया आग्रह
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधान सभा में चल रहे बजट सत्र को देखने आये आई टी आई शिमला के छात्र-छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से विधान सभा परिसर में भेंट कर विधान सभा की कार्य प्रणाली की जानकारी हासिल की । इस अवसर पर पठानिया ने आज होने वाली कार्यवाही के बारे अवगत करवाया। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सदन ही एक ऐसा सर्वोत्तम स्थान है जहां चुने हुए प्रतिनिधि जनहित से जुड़े मुद्दों को उठा सकते है तथा उनका समाधान भी सम्भव हो पाता है। इस अवसर पर पठानिया ने छात्र-छात्राओं से लोकतांत्रिक प्रणाली को गहनता से अध्ययन करने का आग्रह किया। पठानिया ने छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनायें दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़े:-समय पर जमा नहीं करवाया टैक्स, अब कटेगा तीन होटलों समेत 13 भवनों के बिजली और पानी का कनेक्शन
आग्रह सलाहाकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया तथा साथ में मौजूद हैं संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विपिन सिंह परमार, राकेश
जम्वाल, संजय रत्न तथा के0 एल0 ठाकुर ।