हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष से छात्रों ने की भेंट, संसदीय प्रणाली पर की चर्चा

0
8

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| सरस्वती पैराडाइज अंतर्राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल, शिमला एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, अनाडेल के छात्र-छात्राओं ने आज विधान सभा सचिवालय में हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर छात्रों ने संसदीय प्रणाली, विधानसभा कार्य और स्पीकर के चुनाव को लेकर कई सवाल किए, जिनका अध्यक्ष ने विस्तार से जवाब दिया। पठानिया ने बताया कि भारत की संसदीय प्रणाली संघीय ढांचे पर आधारित है, जिसमें केंद्र एवं राज्य दोनों शामिल हैं और हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 68 सदस्य होते हैं और 35 या उससे अधिक सीटें प्राप्त करने वाली पार्टी सरकार बनाती है। उन्होंने मंत्रीमंडल, मुख्यमंत्री और राज्यपाल की भूमिकाओं पर भी प्रकाश डाला है|

इस दौरान स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया समझाते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा का सबसे वरिष्ठ सदस्य प्रोटेम स्पीकर होता है जो चुनाव की शुरुआत करता है। यदि स्पीकर पद के लिए एक ही उम्मीदवार होता है तो वह निर्विरोध चुना जाता है, अन्यथा गुप्त मतदान होता है। विधान सभा अध्यक्ष ने छात्रों को सदन की कार्यवाही देखने के लिए आमंत्रित किया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान छात्रों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था, संविधान और हिमाचल विधानसभा के इतिहास से जुड़े प्रश्नों के जवाब भी दिए।