14 महिला मंडल व 4 स्कूलों के छात्र- छात्राएं देंगें अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां

Students of 14 Mahila Mandals and 4 schools will give

0
4

 

 

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। बाल्ह्सिराज के एकमात्र श्रीकृष्ण मंदिर बटाला जो ठाकुर मुरलीधर के नाम से प्रसिद्ध है, में हर साल की भांति इस साल भी फाग का आयोजन धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें सभी कार्य परंपरा अनुसार किए जाएंगे सबसे पहले सुबह ठाकुर मुरलीधर  के स्नान तथा श्रृंगार करने के पश्चात दैनिक पूजा पाठ होगी उसके बाद 50 मुजारियत तथा क्षेत्र के सभी लोग आपस में मिलकर ठाकुर जी के साथ होली खेलेंगे तथा उसके बाद मंदिर की परिक्रमा करते हुए सभी लोग होली खेलते हुए पुश्तैनी परंपराओं का निर्वहन करते हुए मंदिर में प्रवेश कर होली के भक्तिमय भजन होंगे। उसके बाद होली में रंगे रंगों से सभी लोग पहाड़ी नाटी में झूमते हुए नजर आएंगे,तत्पश्चात ठीक 2:00 बजे के बाद मंदिर में ब्रह्म अखाड़ा के भजन लगातार सुबह 4:00 बजे तक होंगे। उसके बाद रात को ठीक 9:00 बजे के बाद मंदिर कमेटी के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें 14 महिला मंडल व 4 स्कूल अपनी प्रस्तुतियां देंगें।

 

इसमें क्षेत्र की महिला मंडल स्कूली बच्चे कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। उसके बाद वह समय जिसका आनी क्षेत्र के तमाम लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं फाग की वह विशाल नाटी का आयोजन होगा। हर साल हजारों लोग इस नाटी का आनंद लेते हैं। उसके बाद ठीक सुबह 4:00 बजे ठाकुर जी अपने पूरे लाव लश्कर के साथ क्षेत्र के हजारों लोगों को दर्शन देंगे जिसमें प्रांगण में आकर के अपनी ढाई परिक्रमा पूरी कर होली का का दहन करेंगे तत्पश्चात क्षेत्र के लोगों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देंगे। हजारों सालों से यह पारंपरिक दृश्य जिसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।