ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज के छात्रों ने ज़ोनल शूटिंग चैंपियनशिप में लहराया परचम

0
15

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला ।ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज, शिमला के होनहार निशानेबाज़ों ने CISCE ज़ोनल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई शीर्ष स्थान हासिल किए और रीजनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया।

 

अनंजय सिंह ने अंडर-14 पिस्टल वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

रूद्र सिंह कंवर ने अंडर-17 पिस्टल श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया।

अर्हान रोहटा ने अंडर-14 राइफल वर्ग में प्रथम स्थान पाया,हर्षिश ने इसी श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इन विद्यार्थियों की सफलता से न केवल स्कूल का नाम रोशन हुआ है, बल्कि अब ये सभी छात्र CISCE रीजनल शूटिंग चैंपियनशिप में भी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं।

विद्यालय प्रशासन व शिक्षकों ने इन छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और सटीक निशानेबाजी के लिए बधाई दी और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।