डीबीटी स्टार कॉलेज योजना के तहत अभिशाप या वरदान” पर विद्यार्थिओं को किया गया अवगत

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। डीबीटी स्टार कॉलेज योजना के तहत, उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली शिमला-6 मे गौरवशाली विज्ञान सप्ताह समारोह के पांचवे दिन डॉ. अमन शर्मा, प्रोफेसर, कंप्यूटर विज्ञान विभाग, एचपीयू शिमला ने साइबर: अभिशाप या वरदान” पर विद्यार्थिओं को अवगत किया।

डॉ. पवन कुमार, वैज्ञानिक एफ और प्रमुख वन संरक्षण प्रभाग आईसीएफआरई ने “हिमालय के जंगलों में कीट प्रबंधन के लिए हरित प्रौद्योगिकी: चुनौतियाँ और पर्यावरण अनुकूल शमन रणनीतियाँ” विषय पर विद्यार्थिओं जानकारी प्रदान की। आज के दिन भी विभिन्न कॉलेजों के स्टाफ और छात्रों ने बढ़चद कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आज के दिन विद्यार्थिओं द्वारा विभिन रंगारंग प्रस्तुतियों पेश की जिसमें आरकेएमवी की सिमरन ने कथक नृत्य, एवम अन्य छात्र दवारा बॉलीवुड सॉन्ग मैशअप और बॉलीवुड परफॉर्मेंस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कॉलेजों से आए छात्रों ने विज्ञान विभाग की प्रयोगशालाओं का दौरा किया तथा मजूदा उपकारनो को इस्तमाल करने के तरीके समझे। आज के कार्येक्रम का संचालन डॉ. श्वेता शर्मा द्वारा किया गए। कार्येक्रम के दौरान प्रो. भारती भागड़ा प्रिंसिपल, प्रो. भारती शर्मा, डॉ. मिनाक्षी शर्मा, डॉ. अनुज शर्मा, डॉ. कीर्ति सिंघा (समन्वयक डीबीटी स्टार कॉलेज), प्रो. दीप्ति गुप्ता, डॉ. गिरीश कपूर, प्रो. सुरिंदर चौहान, प्रो. योगेश सूद, डॉ. रीता चंदेल, डॉ. शालू, डॉ. अंजना शर्मा, डॉ. पूनम शर्मा, डॉ. सुशील, प्रो. शुभम चौधरी, प्रो. लखबीर सिंह, डॉ शिखा चंदेल और प्रो. सरला ठाकुर और अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थिति रहे|