आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । शिक्षा मंत्री ठाकुर रामलाल स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल पहुंचे, जहाँ पर उन्होंने ठाकुर रामलाल कन्या खेल छात्रावास की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। उन्होंने जुब्बल की ख्याति धान्टा, कोटखाई की प्रीति और सिरमौर की रिया को चीन में आयोजित आईएसएफ अंडर-15 वर्ल्ड स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। यह तीनो हॉस्टल की छात्राएं हैं।
गौरतलब है कि यह खेल छात्रावास जिला शिमला का एक महत्वपूर्ण खेल प्रशिक्षण केंद्र है और यहाँ की छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस छात्रावास में वर्तमान में 55 छात्राएं वॉलीबॉल, कबड्डी और बैडमिंटन का प्रशिक्षण ले रही हैं। 2025 में स्कूल और फेडरेशन स्तर पर 33 छात्राएं राष्ट्रीय स्तर और 3 छात्राएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई हैं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
रोहित ठाकुर ने बताया कि ठाकुर रामलाल सवर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल क्षेत्र का एक पुराना और प्रतिष्ठित संस्थान है और अब इस संस्थान को “सीबीएसई” से मान्यता मिल चुकी है और उन्हें उम्मीद है कि इस कदम से आने वाले समय में शिक्षा के स्तर में बढ़ोतरी होगी और यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम प्रतिस्थापित करेगा।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य मीनाक्षी तान्टा, पूर्व उप प्रधान यशपाल रथटा, एसडीएम जुब्बल गुरमीत नेगी, तहसीलदार जुब्बल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ यशपाल रांटा, अधिशासी अभियंता जुब्बल, प्रधानाचार्य केशव शर्मा, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।











