सुबाथू: पाइनग्रोव स्कूल में साँस्कृतिक कार्यक्रम की धूम, छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

0
4
सुबाथू: पाइनग्रोव स्कूल में साँस्कृतिक कार्यक्रम की धूम, छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां
सुबाथू: पाइनग्रोव स्कूल में साँस्कृतिक कार्यक्रम की धूम, छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

‌भाविता जोशी

सोलन। पाइनग्रोव स्कूल, सूबाथू में इस वर्ष साँस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत चिनार सदन के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई। स्वागत संबोधन का उद्घाटन  हैड गर्ल शारण्या ठाकुर और निखार सुनेजा द्वारा किया गया। इसके पश्चात चिनार हाऊस सदन के होनहार विद्यार्थियों द्वारा शास्त्रीय संगीत की धुन, तबलावादक के ताल-लय और हारमोनियम की आवाज ने  हाल में बैठे हुए श्रोतागण और अध्यापक व अध्यापिकाओं का मन मोह लिया। इस शानदार प्रस्तुति के बाद विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका “अल्लाह के नाम पर दे दे बाबा” प्रस्तुत की गई।

 

लघु नाटिका के पश्चात विद्यार्थियों ने पश्चिमी संगीत की प्रस्तुति से सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। एक के बाद एक उभरते नन्हें कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज में हाल में बैठे सभी श्रोतागण और अध्यापक वर्ग को गाने पर मजबूर कर दिया। पश्चिमी संगीत के बाद विद्यालय की बालिकाओं द्वारा नृत्य-गान व डांस से सब का मन मोह लिया। अंत में चिनार सदन के उत्कर्ष राँटा और तांशु गर्ग ने सभी का तह दिल से धन्यवाद किया और सभी को स्कूल गान गाने के लिए प्रेरित किया।

 

इस अवसर पर पाइनग्रोव स्कूल के निर्देशक कैप्टन एजे सिंह, अध्यक्ष प्रबंधक समीक्षा सिंह, पाइनग्रोव स्कूल के हैड टीचर देवेंद्र कुमार वर्मा, प्रबंधक रेणु शर्मा, गतिविधि प्रभारी गुरप्रीत सिंह, पंकज शर्मा तथा दिगंबर भट्ट, सोनिया कपूर, अनीता शर्मा, विरेंद्र चौहान, सिम्मी गुप्ता, अजेश राणा, उदय कटोच, कोमल, हरजोत कौर, तरवेंद्र कौर, पंकज वर्मा, त्रिदिब, राजेन्द्र ठाकुर, वर्षा लिहान्तु, नीरज कुमार, रविन्द्र कुमार, गौरव, अक्षत, मनीष व विक्रम कुमार ने बच्चों की होसला अफजाई की।