रियायती चावलों को पोषक तत्वों से युक्त करेगी सरकार योजना में 2700 करोड़ का होगा खर्च

नई दिल्ली: देश में न्यूट्रिशन को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की और से एक अहम पहल की जाने वाली है जल्द ही सरकारी उचित खुदरा मूल्य की दुकानों पर मिलने वाले चावलों को माइक्रोन्यूट्रिएंट्स सदन भाषा में का हेतु आवश्यक पोषक तत्वों की परत से युक्त किया जाएगा। राष्ट्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा और इस योजना को चलाने के लिए 2700 करोड रुपए का खर्च होगा।

Ads

हिंदुस्तान में ज्यादातर लोगों के व्यवहारिक भोजन में जरूरी पोषक तत्व और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की कमी देखी गई है जो निम्न मध्य और निम्न परिवारों को दूसरे ढंग से प्राप्त नहीं होते ऐसे में इन लोगों तक भी अच्छी सेहत पहुंच सके और निम्न और मध्य निम्न परिवार भी पोषक तत्वों से युक्त भोजन ग्रहण कर सके इस उद्देश्य से चावलों को ही जरूरी माइक्रोन्यूट्रिएंट्स से युक्त किए जाने की योजना बनाई गई है।

आमतौर पर चावलों में कार्बोहाइड्रेट्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो तत्काल ऊर्जा प्रदान करने का महत्वपूर्ण स्रोत है परंतु शरीर के लिए आवश्यक अन्य माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की भी आवश्यकता होती है जैसे जिंक आयरन इत्यादि जो शरीर में इम्यूनिटी सहित अच्छी शायरी की के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं ऐसे में सरकार इन माइक्रोन्यूट्रिएंट्स को भी चावल के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने की योजना बना रही है।