कामयाबी: शिमला से फरार हत्या का आरोपी परवाणू पुलिस ने दबोचा

0
4

आदर्श हिमाचल सोलन (परवाणू) :

थाना परवाणू के अंतर्गत शिमला से हत्या कर फरार आरोपी को परवाणू पुलिस ने सेब मंडी परवाणू से पकड़ा। जानकारी के अनुसार एक आरोपी सुनील पुत्र नंद लाल टेक्ता निवासी ग्राम-कलगांव पीओ-देहा तह-ठियोग जिला-शिमला से हत्या कर फरार हो गया था। जिसकी जानकारी परवाणू पुलिस को दी गयी जिस पर पुलिस ने टीम तैयार की तथा आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस द्वारा फ़ोन की लोकेशन के सहारे आरोपी की जानकारी प्राप्त की जो की उस वक्त सेब मंडी में मौजूद था। जैसे ही पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची आरोपी ने झाड़ियों में छलांग लगा दी। लेकिन पुलिस ने आरोपी को भागने का मौका नहीं दिया।

थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया की डीएसपी योगेश रोल्टा की अगुवाही में जब पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची तो आरोपी जहर खाने की तैयारी में था जिसके लिए उसने टेबल पर शराब व जहर की बोतल में से कुछ ग्लास में डाल रखी थी। पुलिस को देखकर वह घबरा गया व अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सका व पुलिस ने उसे दबोच लिया। डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की।