सफलता: रिटायरमेंट की उम्र में विजय सेमवाल ने नेट परीक्षा की उत्तीर्ण

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

उत्तराखंड। नई टिहरी में जाखणीधार ब्लाॅक के ग्राम पंचायत नेग्याणा मगरौं निवासी विजय सेमवाल (59) ने रिटायरमेंट की उम्र में राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण की है। कांडीखाल निवासी सेमवाल ने टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट विषय पर नेट क्वालीफाई किया है।

वे यूपी गढ़वाल मंडल विकास निगम में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे हैं।उम्र के इस पड़ाव में नेट क्वालीफाई करने वाले विजय सेमवाल से छात्र-छात्राओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि निगम की सेवा से विरत होने के बाद उन्होंने घर पर रहकर निरंतर पढ़ाई जारी रखी।

नेट परीक्षा में सफलता पाने का उनके मन में जुनून था। इसके लिए उन्होंने न कोई कोचिंग ली और न ही ऑनलाइन पढ़ाई की, जो पुस्तकें उनके पास उपलब्ध थी उन्हीं को लगातार पढ़ते रहे।