हमीरपुर से सुजानपुर जा रही प्राइवेट बस में अचानक लगी आग, यात्रियों से भागकर बचाई जान

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर से सुजानपुर रूट पर जा रही बस में अचानक आग लग गई जिससे सवारियों में भय का माहौल पैदा हो गया और यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। बस के चालक और परिचालक ने भी बस से भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार बस स्टैंड से निकलते ही कुछ दूरी पर बस से धुआं निकलने लगा। जिससे यात्रियों और चालक और परिचालक बस से भाग गए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। । बस में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।