आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू द्वारा चयनित नोडल युवा मंडल नालदेरा एवं अन्य युवा मंडलो के संयुक्त तत्वधान में भारतीय संविधान पर आधारित खंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से करवाई । इस प्रतियोगिता में कॉलेज,स्कूल एवं विभिन्न युवा मंडल के युवाओं ने भाग लिया । खंड नोडल युवा मंडल नालदेरा के सचिव प्रकाश चंद ने कहा कि प्रतियोगिता में लगभग 20 से अधिक युवाओं ने भाग लिया,जिसका परिणाम कन्या विद्यालय आनी के राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने निकाले ।
भारतीय संविधान पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में आदर्श युवा मंडल गाड़ की सदस्य सुजाता ने प्रथम, कराना गांव की युवा सरिता शर्मा ने द्वितीय, आदर्श युवा मंडल गाड़ की सदस्य रीता ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं जूनियर वर्ग में थबोली गांव की प्रेरणा शर्मा ने प्रथम, आदर्श युवा मंडल गाड़ की सदस्य एकता ने द्वितीय एवं सदस्य रोहित ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
प्रकाश चंद ने जानकारी देते हुए कहा कि इन सभी प्रतिभागियों को खंड स्तरीय आगमी कार्यक्रम के दौरान सम्म्मनित किया जाएगा ।
इस प्रतियोगिता में पार्वती,सृष्टि,अंजलि नेहा सोनी,आकांक्षा ठाकुर आदि का योगदान भी सराहनीय रहा । उधर आदर्श युवा मंडल गाड़ के अध्यक्ष संजय छोटू ने कहा कि आनी खण्ड में इस प्रकार की प्रतियोगिता में युवाओं को आगे आना चाहिए ।