समरहिल लैंडस्लाइड: शिवबावड़ी मंदिर के मलबे से निकाला गया एक और शव,  मृतकों की संख्या हुई अब 15 

0
8
शिमला के समरहिल में दो शव बरामद,
शिमला के समरहिल में दो शव बरामद,

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला।  राजधानी शिमला के समरहिल में शिवबावड़ी मंदिर के मलबे से एक और शव निकाला गया है। इस तरह से मृतकों की संख्या अब 15 पहुंच गई है। शव घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूरी पर मिला है।  एनडीआरएफ, एसडीआरएफ  और  पुलिस के जवान शव को मलबे से निकाल रहे हैं।

 

आपको बता दें कि बीते दिन वीरवार को विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं यूआईटी के पूर्व निदेशक प्रो. पीएल शर्मा का शव मिला। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ तथा पुलिस के जवानों को मंदिर से करीब पांच सौ मीटर दूर नाले में मिट्टी के नीचे यह शव मिला। इनकी पत्नी का शव पहले मिल चुका है और बेटा अभी लापता है।

 

यह भी पढ़े:- नालागढ़ गोलीकांड: एक मामला सुलझने के कुछ ही दिनों बाद फिर व्यक्ति को गोली मारकर फरार हुए हमलावर  

पुलिस अधीक्षक संजय गांधी भी मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से परिजनों द्वारा पुलिस को दी सूचना के अनुसार 21 स्थानीय लोग लापता हैं।  पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने भी मौके का जायजा लिया।उन्होंने कहा कि लापता लोगों को खोजने का कार्य किया जा रहा है।