वीडियो खबरों के लिए आदर्श हिमाचल के दिए गए YOUTUBE CHANNEL को सब्क्राइब करें।
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सुंदरनगर। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का झंडा लगा कर एक प्रवासी युवक के फोटो शेयर करने का मामला सामने आया है। यह घटना पुलिस धनोटू थाना के बाहर घटित हुई है। इस बारे में बजरंग दल ने पुलिस थाना में युवक के खिलाफ शिकायत भी सौंपी है। युवकों ने आरोपी को साथ लेकर थाना के बाहर प्रदर्शन भी किया और उससे सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर माफी मांगने की मांग भी की है। बता दें कि इस घटना को बाल काटने का कार्य करने वाले प्रवासी युवक ने अंजाम दिया है। जिसका बजरंग दल ने कड़ा एतराज जताया है।
ये भी पढ़ें: सिराज कांग्रेस पार्टी मनाएगी जंजैहली में अंबेडकर जयंती
हैरत की बात यह है कि जिस दुकान में खड़े होकर युवक ने पाकिस्तान का झंडा फोटो खींच कर शेयर किया है । वह पुलिस धनोटू थाना के परिसर के बिलकुल साथ ही स्थित है। इस बात का पता चलने पर बजरंग दल प्रखंड महादेव के संयोजक जितेश कुमार व समाजसेवी मनीष ठाकुर ने नेतृत्व में करीब एक दर्जन युवक एकत्रित होकर आरोपी युवक की दुकान पर पहुंचे और उसके कृत्य की कड़ी आलोचना की। इस मौके पर बजरंग दल ने थाना में युवक के खिलाफ शिकायत भी सौंपी है। विरोध कर रहे युवकों ने आरोपी के साथ लेकर थाना के बाहर प्रदर्शन भी किया और उससे सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर माफी मांगने की मांग भी की है।
इस मौके पर बजरंग दल के प्रखंड संयोजक जितेश कुमार ने आरोपी प्रवासी इमरान खान के इस कृत्य पर कड़ी एतराज जताते हुए पुलिस प्रशासन के नाक चले हुए इस घटनाक्रम में सख्त नाराजगी जताते हुए जहां आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।