अति निर्धन परिवारों के 83 बच्चों को मिल पाएगी उच्च शिक्षा,योजना के तहत जिला ऊना में 39.87 लाख की आर्थिक सहायता जारी

0
3

ऊना: जिला प्रशासन ऊना के माध्यम से बेसहारा व अनाथ बच्चों के लिए संबल योजना संचालित की गई है। इस योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन अति-गरीब परिवार के पात्र बच्चों को मंदिर ट्रस्ट चिंतपूर्णी के माध्यम से “संबल” योजना के अंतर्गत शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है, ताकि अभाव में बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें। इन समाज उत्थान और समाज सेवी योजनाओं की मदद से जिले में अब तक 83 बच्चों को मदद पहुंचाई गई है तो वहीं संबल योजना के तहत जिला में अब तक 39.87 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी जारी की जा चुकी है।

जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने कहा कि 8 मार्च 2021 को प्रशासन ने गरिमा, संबल व नवजीवन योजनाएं आरंभ की थीं। संबल योजना के तहत बच्चों को आईटीआई, बीएससी नर्सिंग, एलएसलबी, इंजीनियरिंग सहित अन्य कोर्स के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। जिला में संबल योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2022 तक 83 पात्र विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए 39.87 लाख रुपए की मदद जारी की गई है, जिनमें से 68 बालिकाएं व 15 छात्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आईटीआई के लिए 7 बच्चों को 1 लाख 34 हज़ार 254 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की गई है, जिसमें 4 लड़के और 3 लड़कियां शामिल हैं। जबकि राजकीय डिग्री कॉलेज में उच्च शिक्षा के लिए 18 लड़कियों को 1 लाख 3 हज़ार 229 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की गई है। जिला की 11 लड़कियों को बीएससी नर्सिंग के लिए 9 लाख 52 हज़ार 400 रूपये, जीएनएम के लिए 23 लड़कियों को 19 लाख 42 हज़ार 800 रूपये, एलएलबी के लिए एक लड़के ओर 6 लड़कियों को 3 लाख 74 हज़ार 850 रूपये, इंजीनियरिंग के लिए 4 लड़कों व 1 लड़की को 1 लाख 42 हज़ार 249 रूपये सहित अन्य कोर्सों के लिए 2 लाख 88 हज़ार 118 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की गई है। इसके अलावा जीएनएम के परीक्षा शुल्क के लिए 49 हज़ार 100 रूपये की मदद भी उपलब्ध करवाई गई है।