पठानकोट –जोगिन्दरनगर नैरो गेज लाइन को ब्रॉडगेज लाइन में कन्वर्ट करने का सर्वे कार्य पूरा राजीव भारदद्वाज

0
88
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
कागंडा । केंद्रीय रेलवे मन्त्री  अश्वनी वैष्णव ने काँगड़ा लोक सभा सदस्य डॉक्टर राजीव भरद्वाज को सदन में बताया की 200 किलों मीटर लम्बी पठानकोट –जोगिन्दरनगर  नैरो गेज लाइन को ब्रॉडगेज लाइन में 
कन्वर्ट करने का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है तथा इसकी बिस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है ।
उन्होंने बताया की 57 किलो मीटर लम्बी जोगिन्द्रनगर रेलवे लाइन का सर्वे करवाया गया है लेकिन इसमें ट्रैफिक कम आंकी गई है ।
 
उन्होंने  लोक सभा सदस्य डॉक्टर राजीव भरद्वाज  को सदन में बताया की   बिलासपुर-मनाली  -लेह रेलवे लाइन को  रक्षा मन्त्रालय ने सामरिक महत्व की परियोजना  के रूप में चिह्नित किया है । उन्होंने बताया की इस रेल लाइन का  सर्वे पूरा कर लिया गया है और  बिस्तृत परियोजना  रिपोर्ट   तैयार कर ली गई है । उन्होंने बताया की 1,31,000 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत की इस परियोजना के अन्तर्गत 489 किलो मीटर लम्बी रेलवे लाइन निर्मित होगी जिसमे 270 किलोमीटर लम्बी लाइन टनलों के बीच से गुजरेगी