आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। आर्मी ट्रेनिंग कमांड (आरट्रैक) ने अपने 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर 27 और 28 सितंबर को भव्य कार्यक्रम आयोजित किए। इस कार्यक्रम में भारतीय सेना सिम्फनी बैंड का मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन और ‘रन फॉर एक्सीलेंस’ दौड़ प्रमुख आकर्षण रहे। 27 सितंबर को रिज मैदान पर सिम्फनी बैंड ने सैन्य एवं बॉलीवुड संगीत की प्रस्तुति दी, जिससे स्थानीय समुदाय में सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा मिला। 28 सितंबर को लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने प्रतिभाशाली सैनिक संगीतकारों को सम्मानित किया और ‘रन फॉर एक्सीलेंस’ का शुभारंभ किया। तीन किलोमीटर की दौड़ में सैनिक, उनके परिवार एवं स्थानीय लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
इस दौरान सेना कमांडर ने फिटनेस के महत्व पर जोर देते हुए आरट्रैक की फिट इंडिया पहल को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और इस कार्यक्रम का समापन मिस वर्षा द्वारा आयोजित ज़ुम्बा सत्र से हुआ। यह आयोजन आरट्रैक के 1 अक्टूबर को होने वाले मुख्य स्थापना दिवस समारोह से पहले आयोजित कार्यक्रमों का हिस्सा था, जो सशस्त्र बलों और स्थानीय समुदाय के बीच एकता को मजबूत करता है। आरट्रैक देश के सात सेना कमांड में से एक है, जो 34 प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करता है।











