टी. एस. नेगी कॉलेज में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ

0
17

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

रिकांगपिओ, किन्नौर| टी. एस. नेगी राजकीय महाविद्यालय, रिकांगपिओ में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य शुभारंभ हुआ। इस सम्मेलन में भारत और विदेशों से आए विद्वान, शोधकर्ता एवं छात्र शामिल हुए। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन का उद्घाटन किया।कुलपति ने अपने उद्घाटन भाषण में उच्च शिक्षा में बहुविषयक सहयोग की आवश्यकता पर जोर देते हुए हाल ही में स्थापित पाँच नए अनुसंधान केंद्रों का परिचय कराया। इनमें ग्रीन एनर्जी, नैनो टेक्नोलॉजी, पहाड़ी संस्कृति, भारतीय गणित और दूरस्थ शिक्षा केंद्र शामिल हैं।

इस सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप में प्रो.बी. एस. चौहान ने डिजिटल उपकरणों द्वारा शिक्षा और शोध में नवाचार पर व्याख्यान दिया। उन्होंने अपनी पुस्तक Concepts of Longevity of Life के मुख्य विषयों को साझा किया, जिसमें जीवन शैली, तनाव प्रबंधन और दीर्घायु विज्ञान शामिल हैं। रूस की डॉ. इरीना दानिलोवा ने रूस और भारत की वेलनेस परंपराओं का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया, इसके अतिरिक्त, कई अन्य विद्वानों ने वैश्वीकरण, जनजातीय विकास और हिमालयी संस्कृति पर अपने विचार व्यक्त किए। इस सम्मेलन के उद्घाटन दिवस पर लगभग 200 प्रतिभागी स्थल पर उपस्थित रहे जबकि 500 से अधिक ऑनलाइन जुड़े, पूर्व-सम्मेलन कार्यशालाओं में 4,000 से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया।