आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला से 30 km दूर धरेच गांव में स्थित गुरुकुल में सम्पन्न हुआ तबला विंटर कैंप । इस कैंप में देश विदेश से 30 छात्रों ने हिस्सा लिया। सभी विद्यार्थियों के रहने और खाने की व्यवस्था गुरुकुल द्वारा की गई थी। कैंप में विद्यार्थियों को गुरु श्री विक्रम गन्धर्व ने तबले की बारीकियों से अवगत करवाया और सभी बच्चों को स्टेज पर भी परफॉर्म करवाया और प्रकृति की खुली हवा में भी अभ्यास करवाया ।
यह भी पढ़े:- जानिए आज का राशिफल
तबले के साथ साथ गीत, गज़ल, भजन, बांसुरी और सितार का भी
आनंद लिया गया । कार्यक्रम के अन्त में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध बांसुरी वादक हरिदत्त भारद्वाज की बांसुरी, बनारस से आए सितारवादक पं० बटुक नाथ मिश्रा जो की आकाशवाणी के A grade Artist है के सितार वादन और आकाशवाणी से सेवा निवृत हुए तबला वादक उस्ताद त्रिलोक सिंह के तबला वादन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए ।
कार्यक्रम में Guest of honour हेतराम गन्धर्व जो की धरेच
पंचायत के प्रधान है उन्होंने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और मुख्य अतिथि डा० बाबू राम और उस्ताद त्रिलोक सिंह ने सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए । इस अवसर पर BDC chairman यशोदा झांकियान BDC Member लायकराम, 7 soul melody production के संस्थापक प्रदीप शर्मा भी उपस्थित थे |